रक्षाबंधन के खास मौके पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक शानदार तोहफा दिया है। 19 अगस्त को महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। ये सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 19 अगस्त की रात 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उन्हें बस में बैठते ही फ्री का टिकट दिया जाएगा।
रोडवेज की टिकटिंग मशीनों में भी इस सुविधा को सेट कर दिया गया है। जैसे ही 19 अगस्त की तारीख आएगी मशीन में तीन ऑप्शन दिखेंगे कैश, यूपीआई, और वूमैन। महिला यात्री को टिकट देते वक्त बस कंडक्टर ‘वूमैन’ ऑप्शन चुनेंगे जिससे फ्री का टिकट निकल जाएगा। अगर मशीन से टिकट नहीं निकला तो मैन्युअल टिकट दिया जाएगा। इसके लिए ब्लैंक टिकट बुक का इस्तेमाल होगा और इस पर निशुल्क टिकट की मुहर लगाई जाएगी।
महिलाओं को ये सुविधा सिर्फ राजस्थान की सीमा के भीतर ही मिलेगी। सभी तरह की बसों में ये फ्री सफर का फायदा उठाया जा सकता है बस वातानुकूलित और वोल्वो बसें इसके दायरे से बाहर रहेंगी। मेरठ में भी महिलाओं के लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी सिटी बसों में फ्री यात्रा का इंतजाम किया गया है।
सरकार की इस पहल से महिलाओं और बालिकाओं में बहुत उत्साह है। रक्षाबंधन के दिन महिलाएं बिना किसी खर्च के अपने परिवार से मिलने जा सकेंगी जो इस त्यौहार को और भी खास बना देता है।
राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने रक्षाबंधन के अवसर पर 19 अगस्त को महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इस संबंध में कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने आदेश जारी किए हैं। यह सुविधा राज्य की सीमा के भीतर संचालित सभी श्रेणी की बसों (वातानुकूलित और वोल्वो बसों को छोड़कर) में उपलब्ध होगी।
Women’s 1 Day Scheme Check
महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का आदेश – यहां से डाउनलोड करें